मार्च में केवल इन महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि जाएगी, हेमंत सोरेन ने कर दिया क्लियर

Maiya Samman Yojana Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में जानकारी दी है कि लाभुकों के सत्यापन का कार्य जारी है. जिन महिलाओं का सत्यापन हो चुका है उनके खाते में यह राशि होली से पहले भेज दी जाएगी.

By Sameer Oraon | March 7, 2025 8:37 PM
an image

रांची : झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सदन के भीतर ऐलान कर दिया कि होली से पहले दो माह की राशि का भुगतान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लाभुक महिलाओं के सत्यापन और सीडिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उनके खाते में यह राशि शीघ्र भेज दी जाएगी.

40 लाख महिलाओं का हो चुका है सत्यापन : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 40 लाख महिलाओं का सत्यापन हो चुका है. शेष लाभुकों के सत्यापन का कार्य भी चल रहा है. जिनका सत्यापन हो चुका है उनके खाते में यह राशि होली से पहले चली जाएगी. हालांकि, महिला समाज कल्याण तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग ने मार्च तक की राशि भी सभी जिलों को भेज दी है. ऐसे में मार्च के महीने भुगतान भी इसी माह हो सकता है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

मंईयां सम्मान योजना सड़क किनारे हड़िया बेचने वाली महिलाओं के लिए शानदार

सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि मंईयां सम्मान योजना सड़क किनारे हड़िया बेचने वाली महिलाओं के लिए शानदार है. लेकिन सूचना मिल रही है कि कुछ महिलाएं फिर से इस काम लगी है. उन्होंने कहा कि वे इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करेंगे. सीएम ने कहा कि हाड़िया को आदिवासी देवी-देवताओं को चढ़ाए जाने की परंपरा रही है. लेकिन इसे सड़क के किनारे बेचने की संस्कृति नहीं है. बता दें कि इससे पहले मंत्री चमरा लिंडा ने सदन में जानकारी दी थी कि मंईयां सम्मान की राशि होली से पहले लाभुक महिलाओं के खाते में भेज दी जाएगी.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version