आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से ऐसे करें लिंक
कई अलग-अलग माध्यमों से आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक किया जा सकता है. बैंक शाखा में जाकर, ऑनलाइन (नेट बैंकिंग या बैंक की वेबसाइट पर जाकर) या एटीएम के माध्यम से आप आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कर सकते हैं. लिंकिंग की यह प्रक्रिया पूरी तरह निः शुल्क है. लिंकिंग के नाम पर पैसों की मांग करने वालों से सावधान रहें.
बैंक शाखा में जाकर करवाएं लिंकिंग
- आप अपने बैंक पासबुक और आधार कार्ड के साथ अपने बैंक शाखा में जायें.
- शाखा से आधार लिंकिंग का फॉर्म लें.
- फॉर्म भरने के बाद बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी के साथ फॉर्म जमा कर दें.
ऑनलाइन लिंकिंग प्रक्रिया
- ऑनलाइन लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग इन करें.
- ‘लिंक योर आधार’ या इसी तरह के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपने खाते का प्रकार चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आप सबमिट पर क्लिक करें.
एटीएम के माध्यम से करें लिंकिंग
- अपने बैंक के एटीएम पर जायें.
- अपना एटीएम डालें और पिन दर्ज करें.
- स्क्रीन पर मेनू से ‘सेवा’ और फिर ‘पंजीकरण’ का विकल्प चुनें.
- ‘आधार पंजीकरण’ के विकल्प पर क्लिक करें.
- अपने खाते का प्रकार चुनें और अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- अब सबमिट पर क्लिक करें.
ऐसे चेक करें स्टेटस
- UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप आधार-बैंक खाता लिंक की स्थिति की जांच कर सकते हैं.
- वेबसाइट पर जाकर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- ‘रिक्वेस्ट ओटीपी’ पर क्लिक करें.
- ओटीपी दर्ज करें और ‘सत्यापन’ पर क्लिक करें.
- आपके सामने आपका स्टेटस आ जायेगा कि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं.
- इसके अलावा अपने बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से 567676 पर UIDआधार नंबरखाता नंबर लिखकर SMS भेजें.
- आपको SMS के माध्यम से पता चल जायेगा कि आपका आधार आपके बैंक खाते से जुड़ा है या नहीं.
इसे भी पढ़ें
केवल ये सरकारी कर्मचारी ही ले सकते हैं स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ, सरकार के तरफ से क्या है निर्देश
धनबाद में फिर चली धांय धांय गोली, एक घायल, वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट
रांची का ये है खूबसूरत हिल स्टेशन, विदेशी भी आते हैं छुट्टियां मनाने, पढ़ें मिनी लंदन की कहनी