मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम: महिला लाभुकों को समारोह में नहीं होगी परेशानी, रांची डीसी ने की है ऐसी तैयारी

Maiya Samman Yojana Program: नामकुम के आर्मी ग्राउंड (खोजा टोली) में रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने छह जनवरी को होनेवाले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में शामिल होनेवाली महिला लाभुकों के लिए सभी व्यवस्थाएं समय से करने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | January 4, 2025 3:17 PM
feature

Maiya Samman Yojana Program: रांची-उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने नामकुम के आर्मी ग्राउंड (खोजा टोली) में छह जनवरी को होनेवाले राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने शनिवार को कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं सुगम यातायात को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए, ताकि तीन से चार लाख की संख्या में पहुंचनेवाली महिला लाभुकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. उनके लिए आवश्यक सुविधाएं समय से बहाल कर ली जाएं.

समय से कार्य पूरा करने का निर्देश


रांची डीसी ने राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम संचालन, कार्यक्रम से संबंधित सभी व्यवस्थाएं जैसे-अतिथियों से संबंधित व्यवस्था, लाभुकों के खाने, पेयजल, बैठने की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पार्किंग, बस एवं वाहनों के लिए रूट मार्किंग, अग्निश्मन, मेडिकल टीम, साइनेज, एम्बुलेंस, हर सेक्टर में पेयजल की व्यवस्था से जुड़े कार्य समय से पूरा करें.

हर सेक्टर में दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की होगी तैनाती


दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जा रही है, जो सभी विधि व्यवस्था को संभालेंगे. कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए QRT तैनात रहेगी, जो पूरी तरह ट्रैफिक को सुगम बना कर रखने की जिम्मेदारी निभाएंगी. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने भी दिशा-निर्देश दिए. मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार 2500 रुपए महिला लाभुकों को हर महीने दे रही है. करीब 56 लाख महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

मौके पर ये थे उपस्थित


मौके पर डीआईजी सह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, रांची के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल, अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत जिले के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना समारोह में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे कलाकार, रांची डीसी ने अफसरों को दिए ये निर्देश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version