Maiya Samman Yojana : रांची में लाभुकों से सत्यापन के लिए आंगनबाड़ी सेविका ऐंठ रही पैसे, 100 से 500 रुपए तक की हो रही वसूली

Maiya Samman Yojana : सत्यापन के बदले प्रत्येक महिला से 100 से 500 रुपए तक की वसूली की जा रही है. लाभुकों से रुपयों की वसूली का ये मामला शनिवार (19 अप्रैल) को आयोजित 'प्रभात खबर आपके द्वार' कार्यक्रम में उजागर हुआ. मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं की सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. इसके बावजूद सेविका पैसों की वसूली करने से पीछे नहीं हट रही है.

By Dipali Kumari | April 20, 2025 1:15 PM
an image

Maiya Samman Yojana : मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं से सत्यापन के नाम पर आंगनबाड़ी सेविका पैसे ऐंठ रही है. सत्यापन के बदले प्रत्येक महिला से 100 से 500 रुपये की वसूली की जा रही है. लाभुकों से रुपयों की वसूली का ये मामला राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से सामने आया है. हिंदपीढ़ी में शनिवार (19 अप्रैल) को आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में रुपयों की वसूली का मामला उजागर हुआ. जिला उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद आंगनबाड़ी सेविका पैसों की वसूली करने से पीछे नहीं हट रही है.

सत्यापन के लिए 100 से 500 रुपए की मांग

हिंदपीढ़ी में आयोजित ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम में महिलाओं ने बताया कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए भी उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सत्यापन के लिए आंगनबाड़ी सेविका उनसे 100 से 500 रुपए तक की मांग कर रही है, जबकि सत्यापन पूरी तरह से निःशुल्क है. महिलाओं ने बताया कि इलाके में उनके लिए बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं है और अब मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए भी उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

उपायुक्त के आदेश की अवहेलना

राज्यभर में मंईयां सम्मान योजना की लाभुक महिलाओं की सत्यापन प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है. रांची उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया था. पूर्व में सत्यापन के लिए पैसे लेने वाली जिले की कई सेविकाओं के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है, इसके बावजूद उपायुक्त के आदेश की अवहेलना करते हुए सेविका पैसों की वसूली करने से पीछे नहीं हट रही हैं.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के लोगों को लगने वाला है 440 वोल्ट का झटका, 1 मई से इतने रुपये मंहगी हो जाएगी बिजली

JEE Mains Exam Result 2025: झारखंड के 4 छात्र टॉप 100 में, दो को मिले 100 परसेंटाइल

BJP सांसद निशिकांत दुबे बोले- कानून यदि सुप्रीम कोर्ट ही बनायेगा तो संसद बंद कर दें, पार्टी ने किया किनारा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version