Maiya Samman Yojana : कब मिलेगी अप्रैल माह की राशि, अब केवल इन्हें ही मिलेंगे 2500 रुपये

Maiya Samman Yojana : लाखों लाभुकों के खाते में योजना के तहत तीन माह की राशि 7500 रुपए भेजे गए हैं. लाभुक महिलाएं अब ये जानने को आतुर है कि अप्रैल माह की राशि उनके अकाउंट में कब तक आयेगी. आधार बैंक अकाउंट से लिंक और केवाईसी करवाने के लिए लाभुकों को 31 मार्च 2025 तक का समय दिया था. केवाईसी और आधार लिंकिंग के लिए दिया गया अंतिम समय समाप्त हो चूका है.

By Dipali Kumari | April 9, 2025 3:22 PM
an image

Maiya Samman Yojana : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना से लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रहीं हैं. हाल ही में लाखों लाभुकों के खाते में इस योजना के तहत तीन माह की राशि 7500 रुपए भेजे गए हैं. लाभुक महिलाएं अब ये जानने को आतुर है कि अप्रैल माह की राशि उनके अकाउंट में कब तक आयेगी. इस संबंध में कोई आधिकारिक सूचना तो अभी नहीं मिली है, लेकिन सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित तिथि के अनुसार हर माह की 15 तारीख को राशि मिल जाना है. इस बार यह कयास लगाये जा रहे हैं कि 15 अप्रैल तक हर लाभुकों के खाते में उनका पैसा पहुंच जाएगा. दूसरी तरफ कई लाभुक ऐसे भी हैं जिनका डाटा मिस-मैच होने के कारण उनके खाते में तीन माह की बकाया राशि नहीं पहुंच सकी है.

20.60 लाख लाभुकों को 7500 रुपए भेजने की मिली स्वीकृति

इससे पहले 20.60 लाख लाभुकों को आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक न होने, केवाईसी न होने समेत विभिन्न कारणों से तीन माह की राशि मिले थे. हालांकि 25 मार्च को हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया कि सभी लाभुकों को मार्च तक की राशि भेज दी जाएगी. इसके अलावा ऐसे लाभुकों को अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक कराने और केवाईसी कराने के लिए 31 मार्च तक का अंतिम समय भी दिया गया था.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन लाभुकों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

केवाईसी और आधार लिंकिंग के लिए दिया गया अंतिम समय समाप्त हो चुका है. ऐसे में जिन लाभुकों ने 31 मार्च तक अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक और केवाईसी नहीं करवाया वे सभी लाभुक इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने से अब वंचित हो जाएंगे. हालांकि कैबिनेट में लिए गये फैसले के अनुसार उन सभी लाभुकों को भी मार्च तक की राशि मिलेगी. लेकिन, अप्रैल माह से उन्हें योजना के लाभ से वंचित कर दिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! मई में झारखंड होकर चलने वाली ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें पूरी सूची

झारखंड पेयजल विभाग के अधिकारियों ने दिया बड़े खेल को अंजाम, रिटायर कर्मी के पे-आईडी से होती रही पैसों की निकासी

एमएस धोनी ने रचा इतिहास, CSK की हार के बावजूद हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version