Maiya Samman Yojna : रांची में आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, सत्यापन के लिए हो रही थी पैसों की वसूली

Maiya Samman Yojna : धुर्वा में लाभुक महिलाओं से सत्यापन के बदले पैसों की मांग की जा रही थी. मामले की शिकायत मिलते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ त्वरित ऐक्शन लिया.

By Dipali Kumari | March 23, 2025 3:52 PM
an image

Maiya Samman Yojna : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन प्रक्रिया के बीच रांची से फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. धुर्वा में लाभुक महिलाओं से आवेदन के सत्यापन के बदले पैसों की मांग की जा रही थी. मामले की शिकायत मिलते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ त्वरित ऐक्शन लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

इन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई

जिन लोगों पर कार्रवाई हुई उनमें धुर्वा बंधन कोच्चा की रहने वाली अर्चना सिंह, गायत्री नगर धुर्वा की गीता कुमारी और कदम खटाल की उषा कुमारी है. दरअसल लाभुक महिलाओं ने जन शिकायत कोषांग के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि आंगनबाड़ी सेविका मंईयां सम्मान योजना की सत्यापन प्रक्रिया के लिए लाभुकों से पैसों की मांग कर रही है. सेविकाओं के खिलाफ शिकायत मिलते ही रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मामले पर त्वरित कार्रवाई की.

कैसे करें शिकायत

मालूम हो मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया नि:शुल्क है. सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से लाभुकों का भौतिक सत्यापन आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किया जा रहा है. अगर सत्यापन के बदले कोई भी आंगनबाड़ी सेविका लाभुक से पैसों की मांग करती है तो आप इसकी शिकायत जन शिकायत कोषांग के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर (9430328080) या मंईयां सम्मान योजना के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर (1800-890-0215) पर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े

NEET, JEE Mains समेत झारखंड में होने वाली अन्य परीक्षाओं के कदाचार पर लगेगी लगाम, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

मंईयां सम्मान योजना में हुआ ऐसा कांड कि मच गया बवाल, महिलाओं को सताने लगा फ्रॉड का डर

Cancelled Train List : रेलवे ने यात्रियों को दी बैड न्यूज, झारखंड से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version