Maiya Samman Yojana : महिलाओं के 7500 रुपये न मिलने की बड़ी वजह आई सामने, जल्दी सुधारें ये गलती तुरंत आएंगे पैसे

Maiya Samman Yojna : कई महिलाएं ऐसी हैं जिनके खाते में अब तक 7500 रुपये नहीं पहुंची है. अब वे महिलाएं ब्लॉक का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं. अधिकतर महिलाएं ये जानना चाह रही है कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है.

By Dipali Kumari | March 19, 2025 6:42 PM
an image

Maiya Samman Yojna, रांची: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में एक साथ तीन माह की किस्त 7500 रुपये भेज दी गयी है. लेकिन कई महिलाएं ऐसी भी हैं जिनके खाते में अब तक यह राशि नहीं पहुंची है. अब वे महिलाएं ब्लॉक का चक्कर लगाने के लिए विवश हैं. उनके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि उनके खाते में राशि क्यों नहीं पहुंची. अधिकतर महिलाएं ये जानना चाह रही है कि आखिर गड़बड़ी कहां हुई है और किन चीजों को सुधारने की जरूरत है.

इस वजह से अटके आपके 7500 रुपये

अधिकतर महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आने की एक बड़ी वजह ये सामने आ रही है कि बैंक अकाउंट नंबर और ऑनलाइन अकाउंट नंबर अलग-अलग हैं. इस वजह से अभी बड़ी संख्या में महिलाओं को होल्ड पर रखा गया है. दूसरी बड़ी वजह ये बतायी जा रही है कि ज्यादातर बैंक खातों से आधार कार्ड लिंक नहीं है. इस कारण भी कई महिलाओं को पैसे नहीं मिले हैं. वहीं, अधिकतर लाभुक महिलाओं ने अब तक अपना केवाईसी नहीं करवाया है. इस कारण भी बड़ी संख्या में महिलाओं के पैसे अटक गए है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

कैसे आएंगे अटके हुए पैसे

विभाग की ओर से बार-बार बोलने के बावजूद भी बड़ी संख्या में लाभुक महिलाओं ने ना तो अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करवाया ना ही केवाईसी करवाया. बिना केवाईसी के आपके अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे. इसलिए अगर आपके पैसे अटके है तो सबसे पहले अपना आधार कार्ड बैंक से लिंक करवाएं साथ ही अपना केवाईसी भी करवाएं.

इसे भी पढ़ें

19 मार्च को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

Aaj Ka Mausam: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, गर्मी से मिली राहत

Jharkhand Crime News: जनवरी में झारखंड में 127 लोगों का हुआ मर्डर, सबसे ज्यादा रांची में

कोडरमा के ढाब में SBI का एटीएम काटकर 12 मिनट में 10 लाख रुपए ले गये लुटेरे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version