रांची. इमाम हुसैन की याद में मंगलवार को भूतपूर्व विधायक स्व यासीन अंसारी के आवास पर मजलिस-ए-अजा का आयोजन किया गया. मस्जिद जाफरिया के इमाम मौलाना सैयद तहजीबुल हसन ने कहा कि इमाम हुसैन की ख्वाहिश का नाम हिंदुस्तान है. हमारा मुल्क हिंदुस्तान सबसे प्यारा है. मोहर्रम के बारे में कहा कि हम और आप मोहर्रम क्यों मनाते है? इसकी जरूरत क्या है? कहा कि हम इसलिए मोहर्रम इसलिए मनाते हैं कि इमाम हुसैन ने दीन-ए-इस्लाम के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया. इमाम हुसैन किरदार का नाम है. इमाम हुसैन इस्लाम का नाम है. मौके पर हाफिज खुर्शीद, मस्जिद गोसिया के इमाम मौलाना नसीम, भाकपा के वरिष्ठ नेता इफ्तिखार महमूद, हाजी जफर यासीन, जावेद इकराम, बदर यासीन, नसर यासीन मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें