ओरमांझी में बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत
Ranchi News: ओरमांझी में आज सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक बिजली मिस्त्री की 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
By Dipali Kumari | July 7, 2025 1:39 PM
Ranchi News: राजधानी रांची के ओरमांझी में आज सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक बिजली मिस्त्री की 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदी गांव निवासी उमेश महतो के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. आक्रोशित ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
अचानक बहाल हुई बिजली आपूर्ति
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिजली मिस्त्री उमेश महतो 11 हजार वोल्ट की लाइन में खराबी ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा था. इस दौरान विभाग ने मरम्मत कार्य के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद किया था. लेकिन, जैसे ही मिस्त्री खंभे पर चढ़ा, अचानक बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी गयी, जिससे बिजली मिस्त्री को करंट लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।