राष्ट्रपति के दौरे को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था करें : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर देवघर, रांची और धनबाद के अफसरों को चाक-चौबंद व्यवस्था करने निर्देश दिया.

By PRAVEEN | July 22, 2025 11:55 PM
an image

रांची. मुख्य सचिव अलका तिवारी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दो दिवसीय झारखंड दौरे को लेकर देवघर, रांची और धनबाद के अफसरों को चाक-चौबंद व्यवस्था करने निर्देश दिया. राष्ट्रपति देवघर एम्स और धनबाद आइआइटी (आइएसएम) में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी. उनके आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव राज्य के अफसरों के साथ बैठक कर रहीं थीं. मुख्य सचिव ने कहा कि देवघर में कांवरिया पथ को बिना बाधित किये राष्ट्रपति को एयरपोर्ट से एम्स तक ले जाने के लिये अलग मार्ग तय किया गया. राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्था तय की गयी है. इसकी जवाबदेही संबंधित विभाग सुनिश्चित करें. वहीं अन्य व्यवस्था की निगरानी के लिये नोडल पदाधिकारी वाणिज्य कर विभाग के सचिव अमिताभ कौशल व आइजी अखिलेश कुमार झा को बनाया. पब्लिक एड्रेस सिस्टम की जवाबदेही सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की होगी. देवघर, धनबाद और रांची के उपायुक्तों ने समीक्षा के दौरान राष्ट्रपति के आगमन से लेकर प्रस्थान तक के कार्यक्रमों को पूरे प्रोटोकॉल के साथ संपन्न कराने का ब्लू प्रिंट साझा किया. इसके अलावा कारकेड की व्यवस्था, आउट राइडर्स की व्यवस्था, देवघर एयरपोर्ट से एम्स तक की सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाएं तय की गयी और जवाबदेही दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version