Mallikarjun Kharge in Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रांची पहुंच चुके हैं. वह कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ रैली’ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. पुरानी विधानसभा के सामने वाले मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. मल्लिकार्जुन खरगे लोगों को बतायेंगे कि जातिगत जनगणना क्यों जरूरी है और नरेंद्र मोदी की सरकार क्यों जातिगत जनगणना के लिए मजबूर हुई. मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे. यहां झारखंड कांग्रेस के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
संविधान बचाने का संकल्प लिये कांग्रेस अध्यक्ष रांची पहुंचे
मल्लिकार्जुन खरगे के रांची आगमन के बाद झारखंड यूथ कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, ‘संविधान बचाने का संकल्प लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ उनका स्वागत किया. अब झारखंड की ज़मीन से उठेगी जनता की आवाज!’
संविधान रैली – जनता का अधिकार, लोकतंत्र की पुकार
इससे पहले कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने भी सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा, ‘हम सड़कों पर हैं, क्योंकि हमारा संविधान सिर्फ एक किताब नहीं, बल्कि करोड़ों वंचितों की उम्मीद है. यह वह संहिता है, जिसने एक मजदूर को भी वही अधिकार दिये, जो एक मंत्री को मिलते हैं.’ उन्होंने लिखा कि यह वह आवाज है, जो हर कमजोर को ताकत देती है और हर सत्ता को जवाबदेह बनाती है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कुछ ताकतें संविधान बदलने की साजश कर रही हैं – दीपिका
दीपिका ने आगे लिखा, ‘लेकिन आज… कुछ ताकतें संविधान को बदलने और कुचलने की साजिश कर रही हैं. वे चाहते हैं कि आरक्षण खत्म हो, अभिव्यक्ति की आजादी खत्म हो, और लोकतंत्र की आत्मा को दबा दिया जाये. हम ऐसा होने नहीं देंगे.’
‘संविधान बाबा साहेब की देन, हमारे खून, पसीने और संघर्ष से बना’
उन्होंने कहा, ‘संविधान बाबा साहेब की देन है. यह हमारे खून, पसीने और संघर्ष से बना है. जो इसे मिटाना चाहता है, वो भारत के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है. न संविधान से समझौता होगा, न लोकतंत्र को गिरवी रखने देंगे. संविधान रहेगा, लोकतंत्र बचेगा, भारत चलेगा.’ उन्होंने अंत में लिखा, ‘जय भीम, जय भारत.’
इसे भी पढ़ें
6 मई को इस शहर में मिलेगा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें
Viral Video: पाकुड़ और लातेहार में चलने लगी दार्जीलिंग जैसी टॉय ट्रेन! वायरल वीडियो का Fact Check
PHOTOS: धनबाद की ऐसी ट्रेन, फटी सीट पर बैठने को विवश यात्री, गंदगी की भरमार, पानी भी नहीं