पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी ले मोदी सरकार, रांची में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

Mallikarjun Kharge in Samvidhan Bachao Rally Ranchi: पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत पर मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि जब आप चूक को मान रहे हैं, तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है.

By Mithilesh Jha | May 6, 2025 5:06 PM
an image

Table of Contents

Mallikarjun Kharge in Samvidhan Bachao Rally: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की खुफिया विफलता की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि ऐसे में उसे 26 लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मंगलवार 6 मई को झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ रैली’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने रैली में इस बात को दोहराया कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ उठाये गये हर कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी. कहा कि कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी होगी.

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये थे 26 लोग

पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत पर मल्लिकार्जुन खरगे ने इस बात पर जोर दिया कि जब आप चूक को मान रहे हैं, तो इतने लोगों की मौत की जिम्मेदारी भी आपको लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. भारत ने इस भयावह घटना के लिए पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूहों को जिम्मेदार बताया है.

झामुमो, राजद के साथ गंठबंधन सरकार में शामिल है कांग्रेस

झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूछा कि जब प्रधानमंत्री को खुफिया रिपोर्ट मिल गयी और उन्होंने अपनी यात्रा रद्द कर दी, तो उसी रिपोर्ट के आधार पर लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी?

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘खुफिया तंत्र ने कहा था- मोदी जी का कश्मीर जाना मुनासिब नहीं’

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘मुझे यह भी सूचना मिली है, अखबारों में भी खबरें छपी हैं कि हमले के 3 दिन पहले वहां से खुफिया रिपोर्ट मोदी जी को भेजी गयी थी. इसलिए मोदी जी ने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द किया था.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने सवाल किया कि जब खुफिया तंत्र का कहना था कि प्रधानमंत्री का जाना मुनासिब नहीं है, तो यही बात अपनी खुफिया एजेंसियों के लोगों को, सुरक्षा बलों के लोगों को, पुलिस और वहां सीमा सुरक्षा बल को क्यों नहीं बतायी गयी? लोगों की सुरक्षा क्यों नहीं की गयी?

19 अप्रैल को पीएम मोदी को जाना था जम्मू-कश्मीर

प्रधानमंत्री मोदी की जम्मू-कश्मीर यात्रा 19 अप्रैल को निर्धारित थी, लेकिन प्रतिकूल मौसम पूर्वानुमान के कारण स्थगित कर दी गयी थी. प्रधानमंत्री को दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब रेलवे पुल का उद्घाटन करना था और कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी.

देश सबसे बड़ा है, इसके बाद पार्टी, धर्म और जाति – खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘देश सबसे बड़ा है. इसके बाद ही पार्टी, धर्म और जाति है. हमने देश के लिए अपनी जान दी है. इंदिरा गांधी जी (पूर्व प्रधानमंत्री) और राजीव गांधी(पूर्व प्रधानमंत्री) जी ने देश को एक रखने के लिए बलिदान दिया है. महात्मा गांधी जी ने तो देश को आजादी दिलायी, लेकिन एक गद्दार ने उनके सीने में गोलियां दाग दी.’

सरकारी कंपनियों के कर्मचारियों को महीनों नहीं मिलती तनख्वाह – खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने दावा किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारियों को महीनों तनख्वाह नहीं मिलती है. प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि सभी बहुत सुखी हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘नरेंद्र मोदी की नीति है- पीएसयू बंद करो और दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की नौकरी छीन लो.’

गरीबों को तंग और तबाह करना चाहती है मोदी सरकार – खरगे

खरगे ने कहा कि सरकारी नौकरियों में 30 लाख पद खाली हैं, लेकिन वो भरे नहीं जा रहे. कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि ये पद इसलिए नहीं भरे जा रहे, क्योंकि ऐसा किया गया, तो गरीबों को नौकरी मिलने लगेगी. खरगे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों को तंग और तबाह करना चाहती है, इसलिए सभी लोगों को अन्याय के खिलाफ आवाज उठानी होगी.

इसे भी पढ़ें

Samvidhan Bachao Rally: रांची में मोदी सरकार पर बरसे खरगे, पूछा- आतंकी हमले की आशंका थी, तो अलर्ट क्यों नहीं किया?

घुसो पाकिस्तान में, घसीटकर लाओ उन हत्यारों को, जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है, रांची में गरजीं अलका लांबा

रांची पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष, पार्टी ने कहा- संविधान बचाने का संकल्प लिये आये खरगे

6 मई को इस शहर में मिलेगा सबसे सस्ता एलपीजी सिलेंडर, अपने शहर का रेट यहां चेक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version