Home झारखण्ड रांची रांची : घर से ऑफिस जाने के लिए निकला व्यक्ति लापता, लावारिस हालत में मिली स्कूटी

रांची : घर से ऑफिस जाने के लिए निकला व्यक्ति लापता, लावारिस हालत में मिली स्कूटी

0
रांची : घर से ऑफिस जाने के लिए निकला व्यक्ति लापता, लावारिस हालत में मिली स्कूटी

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के करमटोली निवासी अनिल कच्छप घर से ऑफिस निकलने के बाद से ही लापता हैं. मामले में उनकी पत्नी आशा कच्छप ने अनिल कच्छप के डीसी ऑफिस बिल्डिंग से लापता होने को लेकर कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता के अनुसार उनके पति डीटीओ ऑफिस में निजी रूप से काम करते हैं.

वह तीन जनवरी को ऑफिस गये थे. इसके बाद से ही लापता है. उनकी स्कूटी रांची रेलवे स्टेशन के बाहर लावारिस अवस्था में मिली है. कुछ लोगों ने अनिल कच्छप के कुच्चू के आसपास देखे जाने की जानकारी परिवार को दी थी, लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला. इधर, पुलिस के अनुसार लापता की तस्वीर दूसरे थाने की पुलिस को उपलब्ध करा दी गयी है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version