रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से रैली निकालते हुए मुख्यालय के गेट के समक्ष पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए रांची की पूर्व जिला परिषद सदस्य सुंदरी तिर्की ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को ठगने का प्रयास न करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले करना चाहता है और उनकी सुविधाओं को काटना चाहता है, जिसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. जल्द ही श्रम मंत्री से मिलकर सप्लाई कर्मियों की समस्या का हल निकालेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें