Ranchi news : एचइसी के सप्लाई कर्मियों को ठगने का प्रयास न करे प्रबंधन : सुंदरी तिर्की

आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा.

By RAJIV KUMAR | July 22, 2025 6:48 PM
an image

रांची. एचइसी में आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को 22वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से रैली निकालते हुए मुख्यालय के गेट के समक्ष पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए रांची की पूर्व जिला परिषद सदस्य सुंदरी तिर्की ने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को ठगने का प्रयास न करे, नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन सप्लाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के हवाले करना चाहता है और उनकी सुविधाओं को काटना चाहता है, जिसे कभी पूरा नहीं होने दिया जायेगा. जल्द ही श्रम मंत्री से मिलकर सप्लाई कर्मियों की समस्या का हल निकालेंगे.

निदेशक घबरा कर समिति से बात नहीं कर रहे हैं : मनोज पाठक

इस मौके पर एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के मनोज पाठक ने कहा कि निदेशक घबरा कर समिति से बात नहीं कर रहे हैं. अगर उनकी मनसा सही रहती, तो वो जरूर बात करते. जब तक हम सुविधाओं को वापस नहीं लेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि हमलोग कानूनी सलाह भी ले रहे हैं. सभा को दिलीप सिंह, रंथू लोहरा, नईम अंसारी, वाई त्रिपाठी, शारदा देवी, एनएसयूआई के रोहित पांडेय, प्रमोद कुमार, उवैस आजाद आदि ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version