Home झारखण्ड रांची Ranchi News : हुंडरू में झूलन के साथ मंडा पूजा का समापन

Ranchi News : हुंडरू में झूलन के साथ मंडा पूजा का समापन

0
Ranchi News : हुंडरू में झूलन के साथ मंडा पूजा का समापन

रांची. एयरपोर्ट स्थित हुंडरू गांव में मंगलवार को मंडा पूजा का समापन हो गया. 91 भोक्ताओं ने झूलन के साथ अपनी भक्ति भावना का परिचय दिया. लकड़ी के विशाल लट्ठे पर झूलते हुए फूल बिखेरा. इसके बाद अपना उपवास तोड़ा. झूलन के बाद जतरा का आयोजन हुआ. इसमें पाहन लकड़ी के घोड़ा पर बैठकर पहुंचे. रात भर नागपुरी गीतों पर आधारित कार्यक्रम होता रहा. मंडा पूजा को सफल बनाने में हुंडरू मंडा पूजा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र नायक, उपाध्यक्ष रूपदेव साहू, राजू कच्छप, अमित कच्छप, महासचिव कुलदीप साहू, मीडिया प्रभारी विकास गोप, पुष्पा तिर्की सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version