.इटकी में आम महोत्सव सह बागवानी मेला

बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत शनिवार को इटकी प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 22, 2025 12:28 AM
an image

इटकी. बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत शनिवार को इटकी प्रखंड में आम महोत्सव सह बागवानी मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुर्गी, कुंदी, चिनारोपुरियो, कुल्ली सहित आसपास के गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर लाभुकों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. जिसमें रंका उरांव प्रथम, राजेश तिर्की द्वितीय और संगीता मिंज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा की इस महोत्सव के माध्यम से हम आम की खेती को बढ़ावा देने, इसके उत्पादों को प्रोत्साहित करने और आम प्रेमियों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहें है. कार्यक्रम में सीओ मो अनीस, जीप सदस्य रीना देवी, उप प्रमुख परवेज रजा, पंचायत सचिव रईस मलिक, आशा संस्था के ललन साहू, जेएसएलपीएस कर्मी, रोजगार सेवक, लेखा सहायक, सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version