विकास योजनाओं की रीढ़ है आम बागवानी : डीडीसी

योजना किसानों के लिए कृषि कार्य के साथ अतिरिक्त आमदनी का एक बेहतरीन माध्यम है.

By KEDAR MAHTO BERO | June 25, 2025 10:08 PM
an image

प्रतिनिधि, बेड़ो.

बिरसा हरित आम बागवानी योजना विकास योजनाओं की रीढ़ है. योजना किसानों के लिए कृषि कार्य के साथ अतिरिक्त आमदनी का एक बेहतरीन माध्यम है. उक्त बातें प्रखंड के इटा पंचायत में आयोजित आम महोत्सव सह बागवानी मेला में उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा की मनरेगा के तहत ग्रामीण विकास का जो सपना देखा जाता है, वह सपने प्रखंड इटा पंचायत में 200 एकड़ भूमि में आम बागवानी पूरा कर रहा है. इससे लाभुकों की आमदनी में इजाफा होना, मनरेगा का सकारात्मक परिणाम है. प्रखंड में मनरेगा पार्क विकसित किया जाना, पूरे जिला बल्कि पूरे राज्य के लिए एक बेहतर संदेश है. उन्होंने आम के पौधों की बीमा से संबंधी जानकारी दी. बताया कि यहां के किसानों का बीमा का लाभ उठाना भी प्रेरणा का स्रोत है. प्रखंड के सभी पंचायत द्वारा लगाये गये आम स्टॉल का उप विकास आयुक्त ने अवलोकन किया. कार्यक्रम को बीडीओ राहुल उरांव, सीओ प्रताप मिंज, विधायक प्रतिनिधि प्रो करमा उरांव, बुधराम बड़ा मौजूद थे. डीडीसी ने मनरेगा पार्क का भी अवलोकन किया. वहीं पार्क में पौधरोपण किया. मौके पर जिपस बेरोनिका उरांव, डॉ ऋतुराज, बीपीओ संजय तिर्की, मुखिया अनीता बाड़ा, अंजू कश्चप, एसडीओ पुरुषोत्तम भाई पटेल, सोमरा लोहरा, तंजीर आलम आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version