रांची (ब्यूरो प्रमुख). पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर राजनीतिक जगह में शोक की लहर है. देश के बड़े अर्थशास्त्री के निधन पर पक्ष-विपक्ष ने दुख प्रकट किया है. साथ ही उन्हें आर्थिक सुधारों का जनक और देश को आर्थिक सबलता देने वाला वित्त मंत्री व प्रधानमंत्री बताया है. पक्ष-विपक्ष दोनों ने उनकी प्रशासनिक दक्षता और कुशलता को सराहा है.
देश के प्रति उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा : सुबोधकांत
भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए योजना बनायी : स्पीकर
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वे भारत के आर्थिक विकास के जनक थे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर, भारत के वित्त मंत्री और भारत के प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए योजना बनायी. इसके लिए वे सदैव याद किये जायेंगे. उनकी कुशल आर्थिक नीतियाें ने देश को दिशा दी हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था के मार्गदर्शक के रूप में जब भी एक राजनेता को याद किया जायेगा, तो वो मनमोहन सिंह होंगे.
भारत को विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि उन्होंने योजना आयोग के उपाध्यक्ष, रिजर्व बैंक के गवर्नर, प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार व प्रधानमंत्री रहते हुए आर्थिक सुधारों की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये. उन्हें भारत में आर्थिक सुधारों का प्रणेता माना गया. श्री कमलेश ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत को विश्व के विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा करने का प्रयास किया. आर्थिक सुधारों की दिशा में उनके द्वारा किये गये कार्यों को जनमानस हमेशा याद रखेगा. जब देश आर्थिक पतन के कगार पर था, तब डॉ सिंह ने देश को संकट से उबारा.
आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ सामाजिक कल्याण की योजना चलायी : प्रदीप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है