
रांची. डीसी मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में तरह-तरह के मामले पहुंच रहे हैं. मंगलवार को जनता दरबार में एक छात्र हाल ही में हुए चौकीदार परीक्षा में सिलेबस से बाहरी प्रश्न पूछे जाने का मामला लेकर आया था. इस पर डीसी ने जांच का आश्वासन दिया. इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार गुप्ता अपनी माली हालत ठीक नहीं होने और सरकारी मदद की गुहार लेकर आये थे, जिसपर डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिया. संदीप कुमार ने जगन्नाथपुर के एक स्कूल से अपने पूर्व पद मुख्य वाणिज्य निरीक्षण रेलवे में विरमित कराने की गुहार लगायी, जिसपर डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल विरमित करने का निर्देश दिया. वहीं, सुमैया परवीन नगड़ी अंचल से आवासीय और जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की शिकायत लेकर आयी थी. इस पर डीसी ने जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया. फखरूद्दीन अंसारी अपने बेटे के साथ मारपीट के मामले को लेकर आये थे, जिसपर डीसी ने संबंधित थाना के प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया. वहीं, झारखंड राइफल की राष्ट्रीय रजत पदक विजेता सुप्रिया कुमारी ने आर्म्स लाइसेंस दिलाने की मांग की, जिसपर जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया गया. सिमरन मुंडा जमीन दलालों द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर जमीन पर कब्जा करने का मामला लेकर आये थे. वहीं, प्रेम प्रकाश द्वारा कांके की खतियानी जमीन पर बगैर आपसी बंटवारा के जबरदस्ती जमीन बेचने की शिकायत की. इस पर डीसी ने अंचलाधिकारी को शो-कॉज जारी करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है