बजरंग दल झारखंड प्रांत की बैठक में लिये गये कई निर्णय
बजरंग दल झारखंड की बैठक रातू में मंगलवार को हुई.
By CHANDRASHEKHAR UPADHEY | April 29, 2025 9:58 PM
प्रतिनिधि, रातू.
बजरंग दल झारखंड की बैठक रातू में मंगलवार को हुई. बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक जन्मेजय कुमार ने कहा कि पूरे राष्ट्र में हिंदू युवाओं में शौर्य जागरण के अंतर्गत आयोजित बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग 30 मई से छह जून तक आयोजित है. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. पहली जुलाई से सात जुलाई तक आयोजित सेवा सप्ताह में सभी प्रखंडों में नि:शुल्क मेडिकल कैंप लगाने व पूरे प्रांत में वृक्षारोपण करने की योजना है. 27 जुलाई से सात अगस्त तक अमरनाथ साहसिक यात्रा पूरे राष्ट्र से निकाली जायेगी. सभी प्रखंडों व गांवों में अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को मनाया जायेगा. समापन सत्र को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा कि आज अपने देश में जो स्थिति उत्पन्न हुई है, इसे बजरंग दल वर्षों से हिंदू समाज को बताते आया है. समस्या के समाधान के लिए हम सभी को गांव-गांव में जनसंपर्क करना होगा. मंच संचालन जनार्दन पांडेय एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपात में किया. बैठक में विहिप के प्रांत अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र, बजरंग दल प्रांत संयोजक रंगनाथ महतो, प्रांत सह संयोजक जनार्दन पांडेय, प्रांत बलोपासना केंद्र प्रमुख रवि वर्मा, प्रांत महाविद्यालय छात्र प्रमुख अमित पासवान, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल सिंह, जिला मंत्री लाल लोकनाथ शाहदेव, सुखेर मुंडा, अंकित सिंह, अमर प्रसाद सहित झारखंड के 24 जिलों से प्रांत टोली, विभाग टोली व जिला टोली सहित 74 प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।