पूर्व आईएएस विजय सिंह समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल, बाबूलाल मरांडी ने ऐसे किया स्वागत

पूर्व कमिश्नर विजय कुमार सिंह, रिटायर्ड जज जीके दूबे, ललन ठाकुर, समेत कई दिग्गज ने आज भाजपा की सदस्यता ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी का पार्टी में स्वागत किया.

By Jaya Bharti | October 16, 2023 3:36 PM
feature

रांची, राजलक्षमी : अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कोल्हान प्रमंडल से रिटायर्ड कमिश्नर विजय कुमार सिंह, रिटायर्ड जज जीके दूबे, ललन ठाकुर, समेत कई दिग्गज ने भाजपा का दामन थाम लिया. झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी का पट्टा पहनाते हुए सभी का पार्टी में स्वागत किया. वहीं, आधिकारिक तौर पर नए सदस्यों ने भाजपा में शामिल होने के लिए 8980808080 पर रिंग करके बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सिमडेगा के उपायुक्त, मनरेगा के कमिश्नर रह चुके विजय कुमार सिंह सहित सभी लोगों का मैं पार्टी में स्वागत करता हूं. सेवा से निवृत होने के बाद आपने जो भाजपा पार्टी को ज्वाइन किया है, उससे पार्टी को बहुत बल मिलेगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी ज्वॉइन करने की यह पहल काफी महत्वपूर्ण है. वहीं, वह आगे कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री जब से नरेंद्र मोदी बने हैं, तब से देश सुरक्षित है. इन नौ वर्षो में तेजी से देश का विकास हुआ है.

‘ना तो हम खाएंगे और न ही खाने देंगे’

गांव-गांव तक पीएम मोदी ने डिजिटल क्रांति लाई है. कोरोना काल में ही आप देख सकते हैं कि किस तरह से सेकंड भर में कोविड सर्टिफिकेट लोगों तक पहुंच जाता था. भारत जब विकास की ओर आगे बढ़ रहा है तो ये बहुत मायने रखता है कि ताकतवर को दुनिया पूछती है. आज पूरी दुनिया की नजर भारत की तरफ ही है. पीएम मोदी आज सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के तौर पर उभरे. बाबूलाल मरांडी आगे कहते हैं कि झारखंड में भी आप देख सकते हैं किस तरह से भ्रष्टाचार हावी हुआ. यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है. ऐसे में पीएम मोदी ने तय किया, ना तो हम खाएंगे और न ही खाने देंगे.

आईएएस विजय कुमार सिंह ने क्या कहा

वहीं, जॉइनिंग के वक्त मीडिया से बात करते हुए विजय कुमार सिंह ने कहा कि मुझे भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर बहुत खुशी हो रही है. सेवानिवृत्त होने के बाद मुझे ऐसा लगा की देश की सेवा इस तरह से की जाए. नौकरी में रहने के बाद कई बंदिशें रहती हैं. इस कारण बहुत कुछ मैं नहीं कर पाया. ऐसे में सेवा से मुक्त होने के बाद मैंने ऐसी पार्टी जॉइन करने की सोची जो सही मायने में राष्ट्रवादी पार्टी हो. मेरी सोच भाजपा से काफी मिलती है. इसलिए मैंने यह पार्टी जॉइन की. 9 सालों में बीजेपी ने जिस तरह से देश का विकास किया है, वह किसी भी पार्टी ने नहीं किया है. रघुवर सरकार में झारखंड में विकास की गंगा बही थी. ऐसा देखा जाता है कि डबल इंजन की सरकार में जैसा विकास होता है, वैसा कहीं नहीं होता है. मैं पिछले एक साल से भाजपा के साथ काम कर रहा हूं, लेकिन आज ऑफिशियली पार्टी जॉइन कर ली.

Also Read: VIDEO: अमर कुमार बाउरी बने बीजेपी विधायक दल के नेता, विधानसभा सचेतक बने जेपी पटेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version