Ranchi News : मारवाड़ी कॉलेज में इस महीने होगी डिग्री सेरेमनी
मारवाड़ी कॉलेज में इस महीने पांचवीं ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी. इसमें यूजी सत्र 2016-19, 2017-20 व 2018-21 और पीजी सत्र 2017-19, 2018-20 व 2019-21 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी.
By PRABHAT GOPAL JHA | June 2, 2025 6:37 PM
रांची. मारवाड़ी कॉलेज में इस महीने पांचवीं ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी. इसमें यूजी सत्र 2016-19, 2017-20 व 2018-21 और पीजी सत्र 2017-19, 2018-20 व 2019-21 में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को डिग्री दी जायेगी. यह जानकारी मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डिग्री सेरेमनी में कुल 128 डिग्री प्रदान की जायेगी. इसके अलावा 11 हजार डिग्रियां भी वितरित की जायेंगी.
ड्रेस कोड का किया गया निर्धारण
समारोह के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण कर दिया गया है. छात्र सफेद कुर्ता पायजामा या सफेद कुर्ता और सफेद धोती पहनेंगे. वहीं, छात्राएं सफेद सलवार, लाल दुपट्टा या लाल पाड़ की साड़ी और लाल ब्लाउज पहनेंगी. समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों का निबंधन शुरू हो चुका है, जो तीन जून से सात जून तक चलेगा. इसके लिए विद्यार्थियों को कॉलेज की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।