प्रतिनिधि, खलारी. डीएवी स्कूल खलारी में महात्मा हंसराज के 161वीं जयंती पर गणित सह कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीडीओ संतोष कुमार, विशिष्ट अतिथि सीओ प्रणव अंबष्ट, कमांडेंट, सीआइएसएफ यूनिट, एनके पिपरवार कमलेश चौधरी व विद्यालय के प्राचार्य डाॅ कमलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप जलाकर किया. गणित प्रदर्शनी में तीसरी से पांचवीं कक्षा के समूह से 40 माड्यूल्स, छठी से आठवीं कक्षा के समूह से 55 माड्यूल्स और नौवीं से 12वीं कक्षा के समूह से 55 माड्यूल्स तथा कला एवं शिल्प प्रदर्शनी में 30 माड्यूल्स का प्रदर्शन किया गया. गणित पर्यवेक्षक के रूप में डाॅ हिमांशु सिंह, सीनियर साइंटिस्ट, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी रांची, हर्षित कुमार डिप्टी मैनेजर पुरनाडीह प्रोजेक्ट, एनके एरिया व चंदन कुमार, असिस्टेंट मैनेजर केडीएच प्रोजेक्ट, एनके एरिया ने बच्चों द्वारा बनाये गये माड्यूल्स को खूब सराहा. कला एवं शिल्प प्रदर्शनी पर्यवेक्षक के रूप में विजोया सिन्हा, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया सर्टिफाइड आर्टिस्ट ने माड्यूल्स का निरीक्षण किया.. प्राचार्य ने भी बच्चों के माड्यूल्स की खूब सराहना की. प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से गणित जैसे विषयों में भी बच्चों को सरसता मिलती है. वे खेल-खेल में बहुत कुछ सीख जाते हैं. गणित प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पुरानी और पारंपरिक शिक्षण पद्धति से मुक्ति दिलाने की कोशिश है. मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय की इन गतिविधियों की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी से बच्चों की रचनात्मकता बाहर निकलकर आती है, जिससे न केवल गणित बल्कि अन्य विषयों में भी बच्चे रूचि लेकर सीखते हैं. परियोजना पदाधिकारी रोहिणी राजेंद्र प्रसाद ने भी सारे माड्यूल्स को देखा और सराहा. गणित सह कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का परिणाम वर्ग के हिसाब से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान जल्द ही घोषित किये जायेंगे. प्रदर्शनी में अभिभावकों ने भी भागीदारी दी. प्रदर्शनी विद्यालय के सुपरवाइजरी हेड सह गणित शिक्षक कंचन सिंह व कला शिक्षक कुणाल भगत की देखरेख में संपन्न हुई.
संबंधित खबर
और खबरें