Ranchi News: पुलिस व व्यवसायियों की बैठक मई के पहले सप्ताह में होगी : डीजीपी
Ranchi News : डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ झारखंड चेंबर के प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुधवार को हुई.
By PRABHAT GOPAL JHA | April 24, 2025 12:03 AM
रांची. डीजीपी अनुराग गुप्ता के साथ झारखंड चेंबर के प्रतिनिधिमंडल की बैठक बुधवार को हुई. इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि मई के पहले सप्ताह में जिला स्तर पर एसपी के नेतृत्व में पुलिस और व्यवसायियों की उच्चस्तरीय बैठक होगी. साथ ही ट्रांसपोर्ट, ज्वेलरी सहित अन्य सेक्टर के साथ भी बैठक करेंगे. बैठक में उनकी हर समस्या को जाना जायेगा. इसके लिए जिला चेंबर की सूची उपलब्ध करायें. डीजीपी ने कहा कि व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार करें. पुलिस आपके साथ है. अपराध और अपराधियों पर लगातार सख्ती बरती जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी समय पर मिल सके, इसके लिए जल्द ही पुलिस प्रशासन और व्यापारियों के प्रतिनिधित्व में व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जायेगा. डीजीपी ने चेंबर से अड्डेबाजी वाले ऐसे सभी संदिग्ध क्षेत्रों की सूची भी मांगी.
डरे हुए हैं व्यापारी और उद्यमी
झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा कि पिछले कुछ माह से बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के कारण आम जनता खास कर व्यापारी और उद्यमी समाज डरे हुए हैं. बढ़ते अपराध के कारण राज्य में व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं. प्रदेश में लगातार अपराध की बन रही छवि पर नियंत्रण बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को ठोस पहल करने की जरूरत है.
चेंबर ने कई सुझाव दिये
बैठक के दौरान झारखंड चेंबर ने कई सुझाव दिये. इसमें हर माह थाना स्तर पर पुलिस-व्यवसायी की बैठकों का आयोजन करने, थाना स्तर पर पदस्थापित पुलिसकर्मियों को घटनाओं के प्रति जवाबदेह बनाने, शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होनेवाली अड्डेबाजी पर सख्ती बरतने, टाइगर मोबाइल को टीओपी लेवल तक सक्रिय बनाने और पुलिस गश्ती बढ़ाने के सुझाव शामिल हैं. इस अवसर पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, ज्योति कुमारी,रोहित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संजय अखौरी, शैलेश अग्रवाल और डॉ. अभिषेक आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।