Ranchi News : जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक मंगलवार को पुरानी रांची स्थित मोमिन हॉल में हुई.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 3, 2025 8:56 PM
an image

रांची. जमीअतुल मोमिनीन चौरासी की बैठक मंगलवार को पुरानी रांची स्थित मोमिन हॉल में हुई. अध्यक्षता मो मजीद अंसारी ने की. बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये. वहीं कार्यकारिणी समिति का भी विस्तार किया गया. इस दौरान 26 लोगों को समिति से जोड़कर उन्हें शपथ दिलायी गयी. जमीअतुल मोमिनीन का नया बायलॉज बनाने और इसका निबंधन कराने पर भी चर्चा हुई. कहा गया कि रांची जिला एवं पूरे राज्य में संस्था का विस्तार किया जायेगा. फर्जी कमेटी और उसके नाम के दुरुपयोग पर रोक लगाने की बात कही गयी.

जुनैद आलम को मीडिया प्रभारी बनाया गया

इस मौके पर हरीश अंसारी को उपसचिव और जुनैद आलम को मीडिया प्रभारी बनाया गया. कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से सदस्यता शुल्क पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर सदर मोहम्मद मजीद अंसारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, सचिव नूर आलम, कोषाध्यक्ष अरशद ज़िया, अब्दुल इमाम, मोहम्मद लतीफ आलम, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद जमील, रफीक अंसारी, ज़ाकिर अंसारी, तबारक हुसैन, जियाउद्दीन अंसारी, इमरान क्रांतिकारी, सलामत अंसारी, नुरूल होदा, मोहम्मद अलाउद्दीन और शकील अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version