रांची. रोटरी क्लब ऑफ रांची के सदस्यों ने थड़पखना स्थित छोटानागपुर गर्ल्स प्राइमरी और उच्च विद्यालय को गोद लेकर उसे हैप्पी स्कूल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया. बुधवार को विद्यार्थियों के लिए 10 नयी डेस्क-बेंच और अलमारी दी गयी. उदघाटन अजय छाबड़ा व राजीव मोदी ने किया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमित अग्रवाल, डॉ अनिल पांडेय, आस्था बेहल, मुकेश तनेजा, शाहिद पाल, अजय वाधवा, जसदीप, कांता मोदी, प्रकाश सरावगी, भावना तनेजा, रश्मि अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ऋचा मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें