इंटर के मेधावी छात्राओं को मिला सम्मान

उर्सुलाईन इंटर कॉलेज राजाउलातू में सम्मान समारोह आयोजित कर 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य व कला संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को सम्मानित किया गया.

By RAJESH VERMA | July 29, 2025 9:58 PM
an image

प्रतिनिधि, नामकुम.

उर्सुलाईन इंटर कॉलेज राजाउलातू में सम्मान समारोह आयोजित कर 12वीं के विज्ञान, वाणिज्य व कला संकायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. अतिथि सरकारी उच्च विद्यालय टूटीहारा के प्राचार्य डॉ भरत भूषण, डॉन बॉस्को रुडुंगकोचा के प्राचार्य अमित बेनेडिक्ट एक्का, उच्च विद्यालय लाली की प्रभारी प्राचार्य साइप्रियन रुंडा, उर्सूलाईन इंटर काॅलेज रांची की प्राचार्या डॉ मेरी ग्रेस व उर्सुलाईन इंटर काॅलेज राजाउलातू की प्राचार्या विनिता रुंडा ने विज्ञान संकाय की सुरभि कुमारी, सिंपी कुमारी, वर्षा रानी महतो सहित 12 टॉपर्स, वाणिज्य संकाय की रुपाली उरांव, रानी कुमारी, रश्मि कुमारी सहित 10 व कला संकाय में तन्नू कुमारी राय, मोनिका कुमारी, वर्षा कुमारी सहित 16 टॉपर्स को सम्मानित किया. डॉ भूषण ने कहा कि उर्सुलाईन कॉलेज क्षेत्र की छात्राओं को बेहतर शिक्षा का अवसर प्रदान कर रहा है. उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया. श्रीमती रुंडा ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज छात्राओं को शिक्षित करने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है. डॉ मेरी ग्रेस ने कहा कि कड़ी मेहनत का दूसरा विकल्प नहीं है. मुझसे नहीं होगा, लोग क्या कहेंगे, कि परवाह किये बिना लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ें. मिस अल्मा ने स्वागत भाषण व प्राचार्या विनिता रुंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. छात्राओं ने स्वागत गीत व मंगला चरण प्रस्तुत किया. प्राचार्या ने बताया कि वर्ष 2025-26 में कला संकाय में 255, विज्ञान संकाय में 174 व वाणिज्य संकाय में 48 छात्राएं पढ़ रहीं हैं.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version