एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
By DINESH PANDEY | July 4, 2025 7:43 PM
प्रतिनिधि, खलारी.
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड एकेडमिक काउंसिल से आयोजित 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने विद्यालय के अध्यक्ष संजय रुंगटा, प्रशासक जामवंत सिंह, विद्यार्थियों के अभिभावकों और अन्य अतिथियों का स्वागत कर की गयी. कक्षा दशम की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल उत्साहपूर्ण बनाया. अध्यक्ष संजय रुंगटा ने बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सच्ची लगन और मेहनत से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है. आप सबको अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए. 10वीं की परीक्षा में प्रखंड टाॅपर एसीसी उच्च विद्यालय के सतीश कुमार चौहान और 12वीं की वाणिज्य परीक्षा में प्रखंड टाॅपर नेहा कुमारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाली शिफा परवीन, नैन्सींसी कुमारी, माही कुमारी गुप्ता, प्रीति कुसुम गंझू और अनम अल्बिया, तथा 12वीं में विज्ञान संकाय से आराध्या कुमारी, शबनम फलक, पंकज कुमार, श्रीनाथ गंझू, कला संकाय से मुस्कान परवीन, अनम अली, मीना कुमारी और वाणिज्य संकाय से किरण कुमारी व अनीस इब्राहिम को सम्मानित किया गया. अंत में विद्यार्थियों और अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया. समारोह में प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, रवि गिरी, उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यालय के वर्तमान 10वीं व 12वीं के विद्यार्थी उपस्थित थे.
सच्ची लगन और मेहनत से ही प्रशस्त होता है सफलता का मार्ग : संजय रूंगटा
04 खलारी 03, 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के साथ संजय रूंगटा व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।