रांची. बीआइटी मेसरा के एनुअल फेस्ट बिटोत्सव के दूसरे दिन हेरिटेज नाइट उद्घोष का आयोजन जीपी बिरला ऑडिटोरियम में हुआ. जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम में कई जाने-माने कलाकारों ने भाग लेकर गुरुवार की शाम को खास बना दिया. छात्र मामलों के डीन डॉ भास्कर कर्ण ने बिटोत्सव के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर शुरू हुआ. शाम की पहली प्रस्तुति में अंकना बोस ने अपने कथक नृत्य और रोहिणी कंडाला ने कुचिपुड़ी नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी नृत्य मुद्राओं ने भारतीय विरासत की झलक पेश की. मौके पर विभिन्न विभाग के छात्र-छात्राएं व प्रोफेसर मौजूद थे. सभी ने इनकी नृत्य की खूब प्रशंसा की.
संबंधित खबर
और खबरें