Ranchi News : नुक्कड़ नाटक से पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से खेल निदेशालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By PRABHAT GOPAL JHA | June 3, 2025 9:03 PM
an image

रांची. पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से खेल निदेशालय में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगर निगम की छोटानागपुर कला संस्कृति के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर खेल निदेशक संदीप कुमार ने लोगों से अपील की कि अपने आसपास के पर्यवारण को स्वच्छ रखें और दूसरों को भी बतायें.

”से नो टू प्लास्टिक” है थीम

उन्होंने कहा कि इस बार का थीम ”से नो टू प्लास्टिक” है. इसे लोगों को बतायें और जितना हो सके प्लास्टिक का उपयोग नहीं करें. इससे पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा और धरती को बेहतर जगह बनाने में हमें मदद मिलेगी. इसके लिए सबको सहयोग करने की जरूरत है. सबको मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव राजीव लोचन बख्शी और खेल उपनिदेशक राजेश कुमार समेत पर्षद के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version