रांची में बोले VHP के मिलिंद परांडे, विदेशियों और विधर्मियों से झारखंड को बचाने की जरूरत

Milind Parande in Ranchi: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने मंगलवार को घुसपैठ पर और धर्मांतरण पर चिंता जतायी. कहा कि झारखंड को विदेशियों और विधर्मियों से बचाने की जरूरत है. उन्होंने और क्या-क्या कहा, यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | April 8, 2025 4:20 PM
an image

Milind Parande in Ranchi| विश्व हिंदू परिषद् (VHP) के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा है कि झारखंड को विदेशियों और विधर्मियों से बचाने की जरूरत है. उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में ईसाई मिशनरियों के जरिये तेजी से धर्मांतरण हो रहा है, तो मुस्लिम समुदाय के लोग लव जेहाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेश के घुसपैठिये झारखंड में आ रहे हैं. मिलिंद परांडे ने कहा कि म्यांमार और बांग्लादेशी मुस्लिमों की घुसपैठ, हिंदुओं की जनसंख्या में कमी और देश में हिंदू जनसंख्या में असंतुलन ऐसे बड़े कारण हैं, जिस पर विशेष काम करने की जरूरत है.

घुसपैठ-धर्मांतरण पर विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने चिंता जतायी

रांची के एक होटल में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मिलिंद परांडे ने घुसपैठ और धर्मांतरण पर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सटे झारखंड के साहिबगंज और पाकुड़ जैसे जिलों में बड़े पैमाने पर मुस्लिमों ने घुसपैठ की है. दूसरी तरफ, सिमडेगा जैसे कई जिलों में ईसाई मिशनरियों ने धर्मांतरण कराया है. उन्होंने गौ तस्करी, लव जेहाद और घुसपैठ आदि को भी चिंता का विषय बताया. कहा कि इन विषयों पर लोगों को जागरूक करने और इन समस्याओं का हल ढूंढ़ने में विश्व हिंदू परिषद जुटा हुआ है.

विधर्मी और विदेशी लूट रहे आदिवासियों की जमीनें – मिलिंद परांडे

मिलिंद परांडे ने कहा कि विदेशियों और विधर्मियों ने झारखंड के हिंदुओं और जनजातीय समुदाय के लोगों की जमीनें लूटी है. यह लूट अभी भी जारी है. इतना ही नहीं, जनजातीय समुदाय (आदिवासियों) की बेटियों से विवाह करके राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने का षड्यंत्र भी रचा जा रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मिलिंद परांडे ने विहिप के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की जानकारी दी

विहिप के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने परिषद के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों और अभियानों की जानकारी देते हुए कहा कि विहिप हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति दिलाने के राष्ट्रव्यापी अभियान चला रहा है. इस क्रम में विजयवाड़ा में एक बड़ी जनसभा का आयोजन हुआ. देश के अन्य हिस्सों में भी इस वर्ष ऐसे कार्यक्रम होंगे.

झारखंड के ये लोग भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे मौजूद

मिलिंद परांडे ने कहा कि देश की विभिन्न राज्य सरकारों, वहां के विधायकों, सांसदों से मिलकर इस बाबत कानून लाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. परांडे के संवाददाता सम्मेलन में विहिप झारखंड प्रांत के अध्यक्ष चंद्रकांत रायपत और मंत्री मिथिलेश्वर मिश्र भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें

8 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें रेट

झारखंड का तापमान 41 डिग्री पहुंचा, रांची समेत प्रमुख शहरों का पारा यहां देखें

झारखंड में 1373 माध्यमिक सहायक आचार्यों की होगी नियुक्ति, हेमंत सोरेन कैबिनेट की 14 एजेंडों पर मुहर

JMM का बदलेगा संविधान, पार्टी पदाधिकारियों को सशक्त बनाने पर हो रहा विचार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version