रांची. टीएसपीसी उग्रवादी अर्जुन मुंडा की जमानत याचिका पर प्रधान न्यायायुक्त की कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने जमानत देने से इनकार करते हुए याचिका खारिज कर दी. टीएसपीसी उग्रवादी पर संगठन के नाम पर लेवी मांगने और नहीं देने पर जान मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद है. मामला साल 2021 का रातु थाना क्षेत्र का है. रातू निवासी राजा शर्मा को 26 जून 2021 को एक नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया था. फोन पर बात करने वाला व्यक्ति खुद को टीएसपीसी का सब जोनल कमांडर दिनेश जी बताया था और दो लाख की मांग की थी. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी थी. कुछ दिन बाद 26 जून और पांच जुलाई 2021 को दोबारा फोन कर पैसे की मांग की गयी. उसके बाद राजा शर्मा ने रातु थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस जांच करते हुए आरोपी अर्जुन मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तब से वह जेल में बंद है.
संबंधित खबर
और खबरें