Jharkhand: माइनिंग लीज मामले में CM हेमंत सोरेन के वकीलों ने फिर मांगा समय, चुनाव आयोग ने जतायी नाराजगी

खनन लीज मामले में CM हेमंत सोरेन के वकील ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी बात रखते हुए एक बार फिर समय मांगा है. इस पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि CM श्री सोरेन की आग्रह पर निर्वाचन आयोग की सुनवाई टाली जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2022 5:49 PM
feature

Jharkhand News : ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने वकीलों के माध्यम से निर्वाचन आयोग के समक्ष बात रखी. बताया गया कि वकीलों ने और समय की मांग की है. इस पर चुनाव आयोग ने नाराजगी जतायी है. मालूम हो कि भाजपा की शिकायत पर चुनाव आयोग सीएम के निर्वाचन मामले पर फैसला लेगा. इस मामले पर सीएम के आग्रह पर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दो बार सुनवाई टाली जा चुकी है.

सीएम हेमंत सोरेन को मिला दो बार मौका

14 जून को आयोग ने स्पष्ट किया था कि अब सुनवाई नहीं टाली जा सकती है. इससे पहले भी हेमंत सोरेन को आयोग की ओर से पक्ष रखने के लिए दो बार समय दिया गया था. सीएम ने वकील के कोरोना पॉजिटिव होने का हवाला देते हुए दिल्ली स्थित निर्वाचन आयोग के समक्ष पेश होने के लिए और अधिक समय मांगा था.

14 दिनों का मिला था मौका

आयोग ने 14 जून को आग्रह स्वीकार करते हुए 14 दिनों का समय दिया. हालांकि, आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि अगली तिथि को वे खुद या वकील के माध्यम से पक्ष रखें, अन्यथा उनकी ओर से जो लिखित जवाब सौंपा गया है, उसी के आधार पर फैसला लिया जाएगा.

Posted By: Sameer Oraon

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version