Jharkhand news: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत जमशेदपुर में पार्किंग के नाम पर हो रहे अवैध वसूली मामले में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने संज्ञान लिया है. इस मामले में मंत्री ने ट्वीट कर जमशेदपुर डीसी को अवैध वसूली को खत्म करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
@DCEastSinghbhum जनहित में यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन पार्किंग पर्ची पर यह स्पष्ट लिखा रहे ताकि आम जनता को भी इसकी जानकारी रहे और उनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न किया जा सके। https://t.co/kN7B18VK8X
— Banna Gupta (@BannaGupta76) October 10, 2022
टेंडर शर्तों का उल्लंघन कर रहे ठेकेदार
उन्होंने ट्वीट कर डीसी को निर्देश दिया कि जमशेदपुर में पार्किंग शुल्क क्षेत्र अनुसार लिया जाना सुनिश्चित हो. वहीं, एक बार दिया गया शुल्क पूरे दिन के लिए उस जोन (साकची या बिष्टुपुर) के लिए वैध हो. उन्होंने कहा कि सूचना है कि अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग ठेकेदारों द्वारा पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है जो कि टेंडर शर्तों का उल्लंघन है.
वाहन पार्किंग पर्ची पर स्पष्ट अंकित हो
साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि जनहित में यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि वाहन पार्किंग पर्ची पर यह स्पष्ट लिखा रहे, ताकि आम जनता को भी इसकी जानकारी रहे और उनसे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न किया जा सके. इस पर अमल होना जरूरी है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast News: सावधान! झारखंड में मंगलवार से फिर शुरू होगी बारिश, अलर्ट जारी
पार्किंग टेंडर की शर्त
मालूम हो कि पार्किंग टेंडर शर्त के अनुसार, साकची क्षेत्र अंतर्गत पांच जोन में से किसी एक जोन के किसी भी पार्किंग स्थल पर एक बार पार्किंग शुल्क के लिए कटाये गये रसीद की वैधता उस दिन के लिए साकची क्षेत्र के सभी जोनो में सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक मान्य होगी. वहीं, बिष्टुपुर क्षेत्र अंतर्गत तीन जाेनों में से किसी एक जोन के किसी भी पार्किंग स्थल पर एक बार पार्किंग शुल्क के लिए कटाये गये रसीद की वैधता उस दिन के लिए बिष्टुपुर क्षेत्र के सभी जोनों में सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक मान्य होगी. इसके अलावा पार्किंग जोन स्थानांतरण होने पर साकची जोन से बिष्टुपुर जोन जाने में या बिष्टुपुर जोन से साकची जोन आने पर पार्किंग शुल्क देय होगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह