कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शिक्षा कैलेंडर किया जारी, इन आवासीय विद्यालयों में इस तारीख से सत्र शुरू करने का दिया निर्देश

झारखंड के कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने शिक्षा कैलेंडर जारी किया. उन्होंने 59 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों समेत सभी आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 का सत्र 1 मई से शुरू करने का निर्देश दिया.

By Guru Swarup Mishra | January 28, 2025 7:41 PM
an image

रांची-झारखंड के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने मंगलवार को शिक्षा कैलेंडर जारी किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एकलव्य मॉडल एवं आश्रम विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर संचालित कराएं. मोरहाबादी स्थित कल्याण कॉम्प्लेक्स में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में नामांकन और विद्यार्थियों के अध्ययन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. उन्होंने आदिवासी कल्याण आयुक्त को निर्देश दिया कि 1 मई 2025 से झारखंड में कुल 59 एकलव्य मॉडल विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के जनजातीय बच्चों का नामांकन कार्य पूर्ण करते हुए अध्यापन कार्य सुनिश्चित करें.

शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लक्ष्य-चमरा लिंडा


मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि पहले झारखंड में मात्र 7 एकलव्य मॉडल विद्यालय संचालित थे. इसमें पूरे राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों का नामांकन किया जाता था. ऐसी व्यवस्था से बड़ी संख्या में जनजातीय वर्ग के बच्चे शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते थे. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी एकलव्य मॉडल एवं आश्रम विद्यालयों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की तर्ज पर संचालित किया जाना सुनिश्चित करें. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय बच्चे-बच्चियों के शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाना सरकार का लक्ष्य है.

गृह जिले के विद्यालय में स्थानांतरित करने का विकल्प देने का निर्देश


मंत्री चमरा लिंडा ने पूर्व के नामांकित छात्र-छात्राएं, जो अपने गृह जिला से दूर के विद्यालय में अध्ययनरत हैं (वर्ग-09 एवं 10 को छोड़कर), उन्हें उनके गृह जिले के एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में स्थानांतरित करने का विकल्प देने का निर्देश दिया. मंत्री ने यह विकल्प 15 से 25 फरवरी 2025 तक प्राप्त कर लिए जाने का निर्देश दिया है. मंत्री ने विकल्प के आधार पर उत्पन्न होने वाली रिक्तियों का समायोजन कक्षावार अप्रैल 2025 के लिए नामांकन के क्रम में पूरे कर लिए जाने का निर्देश दिया. मौके पर कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, प्रोजेक्ट निदेशक संजय भगत, उपनिदेशक धीरेंद्र सिंह, उपसचिव बिनोद बिहारी बांके एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

शिक्षा कैलेंडर इस प्रकार है-

  1. 1, 8 एवं 15 फरवरी 2025-विज्ञापन प्रकाशन
  2. 5 से 28 फरवरी 2025-EMRS नामांकन फॉर्म भरा जाएगा
  3. 9 मार्च 2025-प्रवेश परीक्षा
  4. 28 से 25 मार्च 2025-रिजल्ट प्रकाशन
  5. एक से 10 अप्रैल 2025-काउंसलिंग
  6. 10 से 20 अप्रैल 2025-नामांकन प्रक्रिया पूरी करना
  7. 25 अप्रैल 2025-सभी विद्यार्थियों का स्कूल में प्रवेश
  8. 1 मई 2025 – कक्षा (सत्र) प्रारंभ

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक 29 जनवरी को, सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version