Home झारखण्ड रांची Ranchi News : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मंत्री इरफान की उपस्थिति 11 जून को

Ranchi News : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मंत्री इरफान की उपस्थिति 11 जून को

0
Ranchi News : आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में मंत्री इरफान की उपस्थिति 11 जून को

रांची. एमपी-एमएलए की विशेष अदालत ने इरफान अंसारी (स्वास्थ्य मंत्री) के खिलाफ दर्ज आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उपस्थिति की अगली तिथि 11 जून निर्धारित की है. मामले में उपस्थिति की तारीख पूर्व से निर्धारित थी, लेकिन वह नहीं पहुंचे. इसके बाद अदालत ने नयी तिथि निर्धारित की. अदालत ने 24 फरवरी को मानहानि व शांति भंग करने के इरादे से मामले में संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ समन जारी किया था. उल्लेखनीय है कि योग शिक्षिका राफिया नाज के बारे में इरफान अंसारी ने एक निजी समाचार चैनल पर उसके पहनावे को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर राफिया नाज ने 19 अगस्त 2020 को सिविल कोर्ट रांची में इरफान अंसारी के खिलाफ स्त्री लज्जा भंग करने, भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने व पहनावे को लेकर अनुचित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए शिकायतवाद दर्ज करायी थी. बाद में विधायक से जुड़े होने के कारण वर्ष 2021 में यह मामला विशेष अदालत में चला गया, जहां मामले की सुनवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version