मंत्री योगेंद्र प्रसाद अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, इस वजह से होना पड़ा था भर्ती
Yogendra Prasad : मंत्री योगेंद्र प्रसाद की आज गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
By Dipali Kumari | May 15, 2025 12:50 PM
Yogendra Prasad : झारखंड के उत्पाद एवं निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद की आज गुरुवार की सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गयी. उनको अचानक सीने में उठे दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत के बाद धुर्वा स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अब उनकी तबियत में सुधार है. इलाज के बाद आराम करने के सलाह पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
मंत्री के आवास पहुंचे थे इरफान अंसारी
मंत्री इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’पर ट्वीट कर बताया कि, आज सुबह मंत्री के अस्वस्थ्य होने के जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही तुरंत मैं उनके आवास पर पहुंचा. मंत्री को सीने में दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत थी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने रिम्स के सुपरिटेंडेंट से बात कर तत्काल मेडिकल टीम को उनके घर बुलवाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नजदीकी पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि अब वे खतरे से बाहर हैं.
*मेरे साथी मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद महतो जी के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही मैं तुरंत उनके आवास पहुँचा। उन्हें सीने में दर्द और अत्यधिक पसीना आने की शिकायत थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने रिम्स के सुपरिटेंडेंट से बात कर तत्काल मेडिकल टीम को उनके घर बुलवाया। प्राथमिक… pic.twitter.com/M38nsxY5Ez
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।