रांची एयरपोर्ट पर हुआ बड़े विमान हादसे का मॉक ड्रिल, क्रिएट की गयी इमरजेंसी लैंडिंग
Mock Drill in Ranchi Airport: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कल 26 जून को विमान हादसे का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का सीन क्रिएट किया गया. इमरजेंसी का सायरन बजते ही आपातकालीन एजेंसियां और बचाव दल सक्रिय हो गये. इसके बाद विमान में लगी आग को अग्निशमन दल ने बुझाया और यात्रियों को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया.
By Dipali Kumari | June 27, 2025 11:43 AM
Mock Drill at Ranchi Airport: राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कल 26 जून को विमान हादसे का मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का सीन क्रिएट किया गया. इस मॉक ड्रिल में एयरपोर्ट के अग्निशमन व बचाव दल के अलावा राज्य अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग, एयरलाइंस कंपनियों के कर्मी, सीआइएसएफ, स्थानीय पुलिस, चिकित्सा दल और अन्य आपातकालीन एजेंसियां शामिल हुईं.
विमान में लगे आग को बुझाया और घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के रनवे नंबर-13 के पास एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग और दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के साथ मॉक ड्रिल शुरू हुआ. इमरजेंसी का सायरन बजते ही आपातकालीन एजेंसियां और बचाव दल सक्रिय हो गये. रनवे के पास एक प्रतीकात्मक हवाई जहाज को दुर्घटनाग्रस्त दिखाया गया. इसके बाद विमान में लगी आग को अग्निशमन दल ने बुझाया और यात्रियों को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया. मॉक ड्रिल में सभी एजेंसियों ने तत्परता से अपने कार्य को अंजाम दिया.
मॉक ड्रिल (Mock Drill) आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को तैयार करने के लिए की जाती है. इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोग किसी भी आपात स्थिति जैसे कि आग, भूकंप, आतंकवादी हमले या किसी बड़ी दुर्घटना के दौरान कैसे प्रतिक्रिया करें. और लोगों को कैसे आपातकालीन परिस्थितियों से सुरक्षित बाहर निकाला जाये. मॉक ड्रिल से लोगों को यह समझने में मदद मिलती है कि आपातकालीन परिस्थितियों में उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।