Mock Drill: रांची-आपात स्थिति में नागरिक सुरक्षा को लेकर रांची के डोरंडा इलाके में में 07 मई 2025 (बुधवार) को मॉक ड्रिल की जाएगी. सायरन बजने पर घबराने की जरूरत नहीं है. मॉक ड्रिल के समय अपने घरों की लाइट्स बंद रखें. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री एवं डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अपराह्न चार बजे से अपराह्न सात बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.
जिला प्रशासन की आमजनों से अपील
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सह जिला आपदा पदाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने डोरंडा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि मॉक ड्रिल नागरिक सुरक्षा के लिए अभ्यास मात्र है. इस दौरान सायरन बजने पर घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने डोरंडा क्षेत्र के लोगों से मॉक ड्रिल के दौरान अपने-अपने घरों की लाइट्स बंद रखने की अपील की है. लोगों से अपने वाहन की लाइट और जेनरेटर आदि भी बंद रखने का आह्वान किया गया है. उपायुक्त ने कहा कि हम जिलावासियों से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और भाग लेने वाले अधिकारियों को पूरा सहयोग दें. यह एक पूर्व-निर्धारित और नियंत्रित अभ्यास है, जिसका उद्देश्य जन जागरूकता है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Cabinet: हेमंत सोरेन सरकार 3 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को देगी बड़ी सौगात
ट्रैफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की होगी व्यवस्था
मॉक ड्रिल के दौरान अपराह्न चार बजे से अपराह्न सात बजे तक डोरंडा क्षेत्र के लोगों के लिए ट्रैªफिक के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था होगी. जिला प्रशासन द्वारा डोरंडा क्षेत्र में आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग के उपयोग की अपील की गयी है. गृह मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देश के आलोक में ऑपरेशन अभ्यास के अंतर्गत आपदा की स्थिति में नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के इन दो विश्वविद्यालयों को मिले नए वीसी, कौन हैं डॉ चंद्रभूषण शर्मा और डॉ कुनुल कांदिर? राजभवन से अधिसूचना जारी
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?