झारखंड समेत 16 राज्यों से आदर्श आचार संहिता वापस, चुनाव आयोग ने राज्यों को भेजी चिट्ठी
Election Commission News: झारखंड समेत 16 राज्यों में 15 अक्टूबर से लागू आदर्श आचार संहिता 25 नवंबर को निष्प्रभावी हो गया. चुनाव आयोग ने इसकी चिट्ठी जारी कर दी.
By Mithilesh Jha | November 25, 2024 1:28 PM
Election Commission News: झारखंड समेत 16 राज्यों में आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग की ओर से इस संबंध में सभी राज्यों को चिट्ठी भेज दी गई है. सोमवार (25 नवंबर) को चुनाव आयोग के सचिव अश्वनी कुमार मोहाल ने झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी है.
15 अक्टूबर से लगी थी आदर्श आचार संहिता
चुनाव आयोग के सचिव ने मुख्य सचिवों और को जो चिट्ठी लिखी है, उसमें कहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 और और कई राज्यों में विधानसभा एवं लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा के साथ ही आपके राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू हो गई थी. 15 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा एवं लोकसभा के लिए उपचुनावों की तारीखों की घोषणा की थी.
ये है चुनाव आयोग की ओर से राज्यों को भेजी गई चिट्ठी
चुनाव और उपचुनाव के परिणाम जारी होने के बाद एमसीसी वापस
झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव अब खत्म हो चुके हैं. सभी चुनावों के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इसलिए चुनाव की घोषणा के साथ प्रभाव में आई आदर्श आचार संहिता को अब निष्प्रभावी किया जाता है. यानी अब किसी राज्य में आचार संहिता लागू नहीं है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।