Ranchi News : राज्य में खुलेगी मॉडल शराब दुकान, बैठ कर पीने की भी होगी व्यवस्था
राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत अब शराब की मॉडल दुकान खुलेगी. नयी नीति में इसका प्रावधान किया गया है. विदेशी शराब की ऑफ दुकान के पास मॉडल शॉप के लिए निर्धारित शर्त के अनुरूप जगह उपलब्ध होने उसे अपग्रेड किया जायेगा.
By PRADEEP JAISWAL | May 16, 2025 7:42 PM
रांची (प्रमुख संवाददाता). राज्य में नयी उत्पाद नीति के तहत अब शराब की मॉडल दुकान खुलेगी. नयी नीति में इसका प्रावधान किया गया है. विदेशी शराब की ऑफ दुकान के पास मॉडल शॉप के लिए निर्धारित शर्त के अनुरूप जगह उपलब्ध होने उसे अपग्रेड किया जायेगा. यह दुकान केवल नगर-निगम व नगर परिषद के क्षेत्र में खोला जायेगा. मॉडल शॉप में दुकान के अपग्रेड होने के बाद राजस्व के लक्ष्य में पांच फीसदी की बढ़ोतरी की जायेगी. मॉडल शॉप संचालन के लिए इच्छुक व्यक्ति को पहले शराब की ऑफ दुकान की बंदोबस्ती में शामिल होना होगा. दुकान आवंटन के बाद इसे अपग्रेड करने के लिए आवेदन देना होगा. इसके लिए विभाग द्वारा तय मापदंड के अनुसार स्थल के नक्शे से संबंधित कागजात जमा करने होंगे. इन दुकानों में शराब पीने के लिए वातानुकूलित कक्ष, टेबल, कुर्सी एवं किचन की व्यवस्था करनी होगी. दुकानदारों को अपनी दुकान में राज्य में प्रचलित पॉपुलर ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी. इन दुकानों में आयातित विदेशी शराब, देश में निर्मित विदेशी शराब, बीयर, वाइन, ब्रीजर की बिक्री होगी.
विदेश में निर्मित शराब होगी सस्ती
नयी उत्पाद नीति लागू होने से वैसे ब्रांड की शराब जो विदेश में निर्मित है, सस्ती हो जायेगी. वहीं राज्य में प्रचलित पॉपुलर ब्रांड की शराब महंगी हो जायेगी. नयी उत्पाद नीति में शराब पर लगने वाली वैट में कटौती की गयी है.
अगले माह से लागू करने की तैयारी
राज्य में नयी उत्पाद नीति को कैबिनेट से स्वीकृति के बाद इसे अगले माह से लागू किया जा सकता है. विभाग द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. विभाग ने वर्तमान में खुदरा शराब बेचने वाली प्लेसमेंट एजेंसी को 30 जून तक का अविधि विस्तार दिया है. ऐसे में 30 जून से पहले तक नयी उत्पाद नीति लागू करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
उत्पाद नीति में बदलाव के लिए संघ ने जताया आभार
रांची. झारखंड शराब व्यापारी संघ ने राज्य में नयी उत्पाद नीति को कैबिनेट से स्वीकृति मिलने पर सरकार के प्रति आभार जताया है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अचिंत्य शॉ व महासचिव सुबोध कुमार जायसवाल ने कहा है कि राज्य के शराब व्यापारी काफी दिनों से इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा है कि नयी उत्पाद नीति को तय समय में लागू किया जाये. उत्पाद नीति लागू करने में पहले ही विलंब हो चुका है. ऐसे में इसकी प्रक्रिया जल्द पूरी की जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।