रांची. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को रांची सहित राज्य के 13 जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. इनमें रांची, देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो व धनबाद जिला शामिल हैं. कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग ने इस सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 30 जुलाई को भी देवघर, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, बोकारो, धनबाद व रामगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 31 जुलाई और एक अगस्त को भी कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा चल सकती है. बीच में एक या दो बार हल्की बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश धनबाद के पूर्वी टुंडी में 82 मिमी रिकॉर्ड की गयी है. वहीं सोमवार को रांची में 11 मिमी, देवघर में 14 मिमी, मेदिनीनगर में तीन मिमी तथा बोकारो में सात मिमी बारिश हुई है. रांची में तीन अगस्त मेघ गर्जन, सामान्यत: बादल छाये रहने और बारिश होने की संभावना है. झारखंड में एक जून से अब तक 732.7 मिमी बारिश हो गयी है. यानी राज्य में 53 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. रांची में अब तक 965.7 मिमी व पूर्वी सिंहभूम में 1139.7 मिमी बारिश हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें