रांची : झारखंड के चुनावी समर में जल्द ही दिग्गज भी मोर्चा संभालेंगे. एनडीए और इंडिया गठबंधन के आला नेताओं का चुनावी दौरा शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा से एनडीए के पक्ष में चुनावी शंखनाद करेंगे. एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में प्रधानमंत्री तीन मई को दोपहर 3:00 बजे चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही सिंहभूम सीट की एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. हाल ही में गीता कोड़ा कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हुई थीं. भाजपा ने इन्हें सिंहभूम सीट से प्रत्याशी बनाया है. चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा पलामू में सुबह 9:30 से होगी. यहां से भाजपा ने सांसद वीडी राम को फिर से प्रत्याशी बनाया है. दूसरी जनसभा लोहरदगा के सिसई में दोपहर 12:30 बजे से होगी. लोहरदगा सीट से भाजपा ने राज्यसभा सांसद समीर उरांव को प्रत्याशी बनाया है. झारखंड में चौथे चरण में चार सीटों पर 13 मई को मतदान होना है. इसमें सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा व पलामू की सीट शामिल है. भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारी में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें