मनी लाउंड्रिंग में ईडी का एक्शन, NRHM घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को जेल, तीन दिनों की रिमांड

Money Laundering: एनआरएचएम घोटाले के आरोपी धनबाद के व्यापारी प्रमोद सिंह को जेल भेज दिया गया. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 18 फरवरी की देर रात गिरफ्तार किया था. अदालत ने प्रमोद सिंह को तीन दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | February 20, 2025 7:31 AM
an image

Money Laundering: रांची-पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के आदेश पर एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को जेल भेज दिया गया. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद 18 फरवरी को देर रात प्रमोद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद 19 फरवरी को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया. पिछले कई दिनों से वह ईडी के समन को नजरअंदाज कर रहा था. अदालत ने तीन दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया है.

मनी लाउंड्रिंग मामले में गिरफ्तारी


वर्ष 2025 में ईडी द्वारा मनी लाउंड्रिंग मामले में की जानेवाली यह पहली गिरफ्तारी है. ईडी ने प्रमोद सिंह को न्यायालय में पेश करते हुए यह जानकारी दी कि अभियुक्त को वर्ष 2008 में संविदा के आधार पर एनआरएचएम में नियुक्त किया गया था. उसे 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था और धनबाद जिले के दो प्रखंडों में योजना से संबंधित दायित्व दिये गये थे. एनआरएचएम में उसे योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान राशि आवंटित करने और उसका हिसाब रखने की जिम्मेदारी दी गयी थी. हालांकि उसने अपने कार्य के दौरान 9.5 करोड़ रुपये की सरकारी राशि अपने करीबी लोगों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया. बाद में संबंधित लोगों से राशि वापस ली और उससे संपत्ति अर्जित की. उसके ठिकानों पर छापेमारी के दौरान महंगी गाड़ियां मिली थी जिसे जब्त कर लिया गया था. एनआरएचएम के पैसों से पहले एक गाड़ी खरीद कर खुद इस्तेमाल करना शुरू किया. बाद में इसे अपनी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर दिया. अब तक जांच के दौरान प्रमोद सिंह की 1.63 करोड़ रुपये संपत्ति जब्त की जा चुकी है. जब्त की गयी संपत्तियों मे धनबाद स्थित मकान, तीन गाड़ियां, जमीन और 2.17 लाख रुपये नकद शामिल है.

प्रमोद सिंह तीन दिनों की रिमांड पर


पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में ईडी द्वारा गिरफ्तार एनआरएचएम घोटाले के आरोपी प्रमोद सिंह को पेश किया गया. ईडी के विशेष लोक अभियोजक ने ईडी की ओर से पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड की मांग की, लेकिन अदालत ने तीन दिनों की रिमांड पर लेने का आदेश दिया. प्रमोद सिंह को ईडी ने बुधवार को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा भेज दिया है. संभवत: गुरुवार को ईडी उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

ये भी पढ़ें: Weather Alert: रांची समेत झारखंड के 8 जिलों में अगले तीन घंटे में गरज के साथ बारिश, वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version