मानसून के पहले दिन हुई अच्छी बारिश
संताल परगना के रास्ते मानसून पाकुड़ और साहिबगंज जिले से राज्य में प्रवेश किया. अब लगभग पूरे राज्य को यह कवर कर चुका है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा में 1-2 दिन में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा. राज्य के कई हिस्सों में मानसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. सिमडेगा में 55 मिमी, चाईबासा में 20 मिमी, बोकारो में 3 मिमी, मेदिनीनगर में 0.5 मिमी, जमशेदपुर में 9 मिमी और रांची में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
रांची में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र ने रांची के लिए 19 जून की सुबह 08.30 बजे से 20 जून की सुबह 08.30 बजे तक भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर जिला प्रशासन भी नजर बनाये हुए है. प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने का अनुरोध किया है. सड़कों पर जलजमाव की स्थिति में सावधानी बरतने और निचले इलाकों से दूरी बनाने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने सलाह दी है कि बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करें. बिजली आपूर्ति बाधित होने पर स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें.
इसे भी पढ़ें
Palamu News: पलामू में वज्रपात से मां-बेटी सहित 3 की मौत से कोहराम, गांव में शोक की लहर
Gumla News: गुमला के इस गांव का बड़ा फैसला- धर्म बदलने वालों का होगा हुक्का-पानी बंद
Liquor Scam : पूर्व उत्पाद आयुक्त अमित प्रकाश गिरफ्तार, 14 दिनों के लिए भेजे गए जेल, मामले में छठी गिरफ्तारी