Monsoon in Jharkhand: झारखंड में 7 जून तक हो सकती है मॉनसून की एंट्री, 23 को तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

Monsoon in Jharkhand: मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में 7 जून तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इस बीच राज्य के कई इलाकों में मध्यम से भारी दर्जे तक बारिश के आसार हैं. कल तेज हवा के साथ वज्रपात होने की संभावना भी जतायी गयी है.

By Rupali Das | May 22, 2025 11:38 AM
feature

Monsoon in Jharkhand: झारखंड में जल्द ही मॉनसून की दस्तक होने वाली है. मौसम विभाग की माने तो 7 जून तक मॉनसून झारखंड में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस बार झारखंड में मॉनसून अच्छा रहने वाला है. केरल में 25 से 27 मई के बीच मॉनसून प्रवेश करने वाला है. ऐसे में झारखंड में मॉनसून की 7 जून तक आने की संभावना है. इसके बाद एक हफ्ते के अंदर पूरे राज्य में मॉनसून छा जायेगा.

आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट

बता दें कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है. लेकिन आसमान से गिर रही बिजली कई लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. बुधवार को भी बारिश ने पूरे राज्य में कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. आज भी मौसम विभाग की ओर से आठ जिलों में आंधी के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें

कल तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना

झारखंड में 23 मई को तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही 23 मई को मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. वहीं, 26 और 27 मई को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जबकि राजधानी रांची में 27 मई तक हर दिन बारिश होने के आसार हैं.

इसे भी पढ़ें

Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ

Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित

Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार

Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version