आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट
बता दें कि राज्य में लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिल रही है. लेकिन आसमान से गिर रही बिजली कई लोगों की मौत का कारण बन चुकी है. बुधवार को भी बारिश ने पूरे राज्य में कई लोगों को अपनी चपेट में लिया. आज भी मौसम विभाग की ओर से आठ जिलों में आंधी के साथ वज्रपात और बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा और रांची के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जतायी गयी है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ें
कल तेज हवा के साथ वज्रपात की संभावना
झारखंड में 23 मई को तेज हवा के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही 23 मई को मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. वहीं, 26 और 27 मई को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं. जबकि राजधानी रांची में 27 मई तक हर दिन बारिश होने के आसार हैं.
इसे भी पढ़ें
Amrit Bharat Station: झारखंड को पीएम मोदी की सौगात, 3 रेलवे स्टेशनों का आज करेंगे शुभारंभ
Shibu Saheb Natural Park: धनबाद में बनेगा शिबू-साहेब नेचुरल पार्क, 4.60 एकड़ वन भूमि चिह्नित
Accident in Jharkhand: चाकुलिया धालभूमगढ़ सड़क पर हादसा, घर में घुसा आलू लदा ट्रक, ड्राइवर और खलासी फरार
Accident in Koderma: तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप की टक्कर से हवा में उछला ऑटो, दो मजदूरों की मौत, 7 गंभीर