देवघर, पाकुड़ और गोड्डा को छोड़ पूरे झारखंड में झूम के बरसा मानसून, जानें अब तक कितनी हुई बारिश

Monsoon Rain in Jharkhand: मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर में अब तक 111.7 मिलीमीटर की तुलना में 92.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है. गोड्डा में 106.9 मिमी की बजाय अब तक 89.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है. पाकुड़ जिले में अब तक 122.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत कम है.

By Mithilesh Jha | June 22, 2025 6:07 PM
an image

Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड के 3 जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में मानसून झूमकर बरस रहा है. ये तीनों जिले संताल परगना के हैं. बाबा नगरी देवघर, गोड्डा और पाकुड़ जिले में मानसून की बारिश तो हुई है, लेकिन अन्य जिलों की तरह नहीं. इन तीनों जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. हालांकि, झारखंड में सामान्य से 106 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है.

गोड्डा में सामान्य से 16 प्रतिशत कम हुई है बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करें, तो देवघर में अब तक 111.7 मिलीमीटर की तुलना में 92.9 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 17 प्रतिशत कम है. गोड्डा में 106.9 मिमी की बजाय अब तक 89.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 16 प्रतिशत कम है. पाकुड़ जिले में अब तक 122.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 18 प्रतिशत कम है.

झारखंड में अब तक 231.2 मिलीमीटर हुई वर्षा

पूरे झारखंड में जून के महीने में 231.2 प्रतिशत बारिश हुई है. हालांकि, मानसून के सीजन में 1 जून से 22 जून के बीच 112.1 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षा माना जाता है. लेकिन इस बार झारखंड में 106 प्रतिशत अधिक वर्षापात हुआ है. राज्य के 5 जिलों में 100 फीसदी से अधिक बारिश हुई है. 5 जिलों में करीब 200 प्रतिशत या उससे अधिक बारिश हुई है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार पर सबसे ज्यादा मेहरबान मानसून

लातेहार जिले में 96.1 मिलीमीटर वर्षा को सामान्य वर्षापात माना जाता है. इस जिले में अब तक मानसून सबसे ज्यादा मेहरबान रहा है. यहां 381.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 297 प्रतिशत अधिक है. राजधानी रांची में भी 412.2 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य से 257 प्रतिशत अधिक है.

किस जिले में सामान्य से कितनी अधिक बारिश

चतरा में सामान्य से 105 प्रतिशत अधिक, गुमला में 111 प्रतिशत, खूंटी में 110 प्रतिशत, लातेहार में 297 प्रतिशत, लोहरदगा में 227 प्रतिशत, पलामू में 202 प्रतिशत, रामगढ़ में 181 प्रतिशत, रांची में 257 प्रतिशत, सरायकेला-खरसावां में 188 प्रतशत, सिमडेगा में 127 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में 108 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में सक्रिय साइक्लोन और निम्न दबाव, रांची में जोरदार बारिश-वज्रपात, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

Good News: झारखंड की 2 कोयला खदानों से उत्पादन शुरू करेगी कोल इंडिया, लोगों को मिलेंगे रोजगार

72 घंटे की बंदी और आर्थिक नाकेबंदी करके आजसू ने किया था शक्ति प्रदर्शन, सरकार की नाक में कर दिया था दम

22 जून को कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई से भी महंगा एलपीजी सिलेंडर झारखंड में, जानें आपको आज कितने में मिलेगा रसोई गैस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version