1 अगस्त से मानसून सत्र, तकरार को पक्ष-विपक्ष तैयार, देखिए शेड्यूल
Monsoon Session: 1 अगस्त से मानसून सत्र शुरू हो रहा है. सत्र हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. एक ओर जहां विपक्ष सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने के लिए तैयार है, तो वहीं पक्ष ने भी अपनी उपलब्धियों और तर्क के साथ कमर कस ली है. मानसून सत्र में कुल पांच कार्य दिवस होंगे. 4 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा.
By Dipali Kumari | July 29, 2025 2:42 PM
Monsoon Session: झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहा है. यह सत्र 7 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. इधर पक्ष-विपक्ष दोनों ने सत्र को लेकर अपनी कमर कस ली है. पक्ष-विपक्ष के बीच विभिन्न मुद्दों पर तकरार संभव है. खासकर राज्य में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. इसके अलावा मंईयां सम्मान योजना की खामियां और रोजगार के मुद्दे भी सदन में गूंजेंगे.
31 जुलाई को पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बैठक
सरकार के सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभाग की उपलब्धियों के साथ सत्र में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. साथ ही तथ्य परक जवाब देने की तैयारी करने को भी कहा गया है. इधर मॉनसून सत्र की तैयारी को लेकर स्पीकर रवींद्र नाथ महतो ने 31 जुलाई को पक्ष-विपक्ष के नेताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक में स्पीकर सत्र के सुचारू संचालन के लिए पक्ष-विपक्ष के सदस्यों से सहयोग मांगेंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।