रांची. झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र एक अगस्त से शुरू होगा और सात तक चलेगा. इसमें कुल पांच कार्य दिवस होंगे. शुक्रवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में संबंधित प्रस्ताव पर मंजूरी दी गयी. बैठक में कई फैसले लिये गये. यह जानकारी कैबिनेट विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने दी. उन्होंने बताया बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि की गयी. महंगाई भत्ता को 246% से बढ़ाकर 252% कर दिया गया. इसके तहत राज्य सरकार के कर्मियों के अपुनरीक्षित वेतनमान (छठा केंद्रीय वेतनमान) में एक जनवरी 2025 के प्रभाव से डीए की वृद्धि की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें