Monsoon Tracker: बांग्लादेश और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में बना लो प्रेशर एरिया, झारखंड में होगी भारी बारिश
Monsoon Tracker: मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि एक इस्ट-वेस्ट ट्रफ दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों से पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश से होते हुए झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है. आने वाले दिनों में इसके असर से बारिश का दौर जारी रहेगा. 29 जून को कम से कम 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम केंद्र रांची ने जारी किया है.
By Mithilesh Jha | June 28, 2025 5:58 PM
Monsoon Tracker: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राजस्थान के जेसलमेर, बीकानेर, झुंझुनूं, भरतपुर, रामपुर, सोनीपत और अनूप नगर से मानसून गुजर रहा है. दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल में एक चक्रवात बना हुआ है. समुद्रतल से 7.6 किलोमीटर ऊपर बना यह चक्रवात दक्षिण-पश्चिमकी ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाके में एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. 48 घंटे में यह धीरे-धीरे पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की ओर बढ़ेगा.
झारखंड के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने कहा है कि एक इस्ट-वेस्ट ट्रफ दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों से पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश से होते हुए झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर गुजर रहा है. आने वाले दिनों में इसके असर से बारिश का दौर जारी रहेगा. 29 जून को कम से कम 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 12 जिलों के लिए येलो अलर्ट और 5 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट मौसम केंद्र रांची ने जारी किया है.
बोकारो में हुई सबसे ज्यादा 77 मिमी वर्षा
रांची स्थित मौसम केंद्र के दैनिक मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि झारखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून सामान्य रहा. कई जगहों पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई. सबसे अधिक 77 मिलीमीटर वर्षा बोकारो के तेनुघाट में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.2 सेंटीग्रेड पाकुड़ में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रांची में रहा.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।